राजस्थान और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे अब पूरी तरह से जनता के लिए खोल दिया गया है। इस नए एक्सप्रेसवे के खुलने से जयपुर से दिल्ली का सफर अब सिर्फ 3 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
Jaipur-Bandikui एक्सप्रेसवे से क्या होंगे फायदे?
-
कम दूरी, कम समय: पहले जहां जयपुर से दिल्ली पहुंचने में 5 से 6 घंटे लगते थे, अब यह सफर सिर्फ 3 घंटे में पूरा किया जा सकता है।
-
बेहतर सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर: फोर लेन और स्मूद सर्फेस से वाहन चलाने का अनुभव तेज़ और सुरक्षित होगा।
-
कम ट्रैफिक, कम प्रदूषण: नई रूट की वजह से मौजूदा हाईवे पर ट्रैफिक दबाव कम होगा, जिससे ईंधन की भी बचत होगी।
-
टूरिज्म और बिजनेस को बढ़ावा: तेज कनेक्टिविटी से दोनों शहरों के बीच व्यापार और पर्यटन को नई रफ्तार मिलेगी।
रूट डिटेल्स
यह एक्सप्रेसवे जयपुर से शुरू होकर बांदीकुई होते हुए दिल्ली से कनेक्ट होता है। इस रूट में आधुनिक टोल प्लाज़ा, ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और सड़क सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन किया गया है।
कौन-कौन करेगा इस रूट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल?
-
डेली कम्यूटर – ऑफिस या बिजनेस के लिए दिल्ली-जयपुर अप-डाउन करने वाले यात्रियों को सीधा फायदा।
-
टूरिस्ट्स – राजस्थान के किले और दिल्ली के स्मारक दोनों को देखने वालों के लिए आसान और तेज़ सफर।
-
ट्रांसपोर्टर्स – ट्रकों और लॉजिस्टिक्स के लिए समय और ईंधन की बचत।
More Stories
Good news! Agra-Lucknow और Purvanchal Expressway को जोड़ेगा नया लिंक, ₹4,776 करोड़ की परियोजना को मंजूरी
Donald Trump’s के 4.5 ट्रिलियन डॉलर के ‘डोनाल्ड ट्रंप के 4.5 ट्रिलियन डॉलर के ‘One Big Beautiful Bill’ को अमेरिकी संसद से मिली मंजूरी – जानिए क्या होगा इसका बड़ा असर’ को मिली अमेरिकी संसद से मंजूरी – जानिए क्या होंगे इसके बड़े असर
सुप्रभात : सभी खबर आज सुबह तक एक नज़र 3rd July तक की मुख्य खबरें