Categories

July 5, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

सूरजपुर : जिले के डेडरी गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के 10 लोगों की तबीयत जहरीला मशरूम खाने से अचानक बिगड़ गई। परिवार के सदस्यों ने जंगल से लाए गए मशरूम को पका कर खा लिया, जिससे सभी की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, डेडरी गांव निवासी एक परिवार के कुछ सदस्य जंगल से मशरूम तोड़कर लाए थे। लेकिन जो मशरूम लाया गया वह जहरीला था। परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर उसे पका कर खाया, जिसके कुछ ही घंटों बाद बच्चों और बड़ों को उल्टी-दस्त, चक्कर और कमजोरी की शिकायतें शुरू हो गई। परिवार के सदस्यों की हालत बिगड़ते देख पड़ोसियों ने सभी लोगों को जिला अस्पताल सूरजपुर पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने तुरंत लोगों का उपचार शुरू किया।

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सौरभ अग्रवाल ने बताया कि करीब 10 लोगों की जंगली मशरूम खाने से तबीयत खराब हो गई, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, सभी का स्वास्थ्य ठीक है और इलाज जारी है।

About The Author