इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बदलाव होने की संभावना है। ऐसा कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में उनकी जगह अर्शदीप सिंह या आकाश दीप में से किसी एक को मौका मिल सकता है। लेकिन इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि बुमराह का वर्कलोड सही तरीके से मैनेज नहीं किया गया है।
शेफाली जरीवाला की अस्थियों को सीने से लगाकर रो पड़े पराग, नम आंखों से दी अंतिम विदाई
बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर एबी डिविलियर्स ने क्या कहा?
एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि बुमराह शायद इस समय सभी फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। मेरे विचार से यह टेस्ट सीरीज उन्हें आने वाले सभी पांच मैचों के लिए तैयार करने वाली सीरीज होती। डेल स्टेन के साथ हमने यही किया। हमने उनको उस टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में आराम दिया जो हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं थे। इस दौरान हमने उन्हें बड़े टेस्ट सीरीज (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत) के लिए पूरी तरह से तैयार किया।
जमीन दलाल की दादागिरी, CCTV सबूत फिर भी थानेदार नहीं कर रहे कार्रवाई
डिविलियर्स ने इस दौरान यह सवाल उठाया कि क्या बुमराह ने ये फैसला डॉक्टर से पूछने के बाद लिया। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि सर्जन ने उन्हें बताया हो कि वह सभी पांच मैच नहीं खेल सकते हैं। अगर ऐसा है, तो हमें इसका सम्मान करना होगा। लेकिन अगर यह वर्कलोड मैनेजमेंट की के बारे में है, तो मुझे लगता है कि इसको सही तरह से मैनेज नहीं किया गया है।
बुमराह को पांचों टेस्ट मैच खेलना चाहिए- एबी डिविलियर्स
पूर्व अफ्रीकी दिग्गज ने आगे कहा कि बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी मैचों में खेलना चाहिए। अगर वह फिट है, तो उन्हें खेलना चाहिए। अगर नहीं, तो मैं उनकी सावधानी को समझता हूं। वहीं मजाकिया अंदाज में एबीडी ने यह भी कह दिया कि हो सकता है कि भारत ब्लफ कर रहा हो। उन्हें आराम देने की बात बोलकर पांचों मैच खिला दें। शायद यही भी एक प्लान हो। बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हैं या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।



More Stories
T20 World Cup 2026 : बांग्लादेश विवाद में पाकिस्तान का समर्थन क्या बनेगा उसके बाहर होने की वजह
IND vs NZ T20 Match : क्रिकेट फैंस के लिए जरूरी खबर IND vs NZ मैच में लागू होंगे नए नियम
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा रोमांचक मुकाबला, आयोजन में किए गए अहम बदलाव