बलौदाबाजार: बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पलारी तहसील के ग्राम बिनौरी के मजदूर किसान परिवार का बेटे का डाक्टर बनने का सपना अब साकार होने वाला है. रितेश सेन के नीट परीक्षा पास करने से सेन परिवार में खुशी का माहौल है.
ग्राम बिनौरी के शुकदेव सेन व उषा सेन के खुशियों का ठिकाना नहीं है, जबसे उन्हें उनके बेटे के नीट परीक्षा पास करने की जानकारी मिली है. उनकी मेहनत को साकार करने का काम उनके पुत्र रितेश सेन ने किया है. रितेश सेन ने नीट में आल इंडिया में 8124वां व कैटगरी रैंक में 3300वां रैंक हासिल किया है. उसे कुल 720 अंकों में 561 अंक हासिल किया है.
पिता शुकदेव सेन ने बताया कि उसका पुत्र शुरू से प्रतिभावान है. पढ़ाई अच्छे तरीके से करता था, आज उन्हें बेटे पर बहुत गर्व हो रहा है. इसके साथ उन्होंने अपने इष्टदेव, गुरु व उसे पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके पुत्र को इस सफलता के लिए मार्गदर्शन, आशीर्वाद प्रदान किया है.
More Stories
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत
Smartphone Theft: 10 लाख के स्मार्टफोन पर हाथ साफ, चोरों ने तोड़ी दुकान की दीवार