डोंगरगढ़: अपराधी अब डिजिटल तरीकों से भी लूट को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला डोंगरगढ़ से सामने आया है, जहां अज्ञात बदमाशों ने हाईटेक अंदाज में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों ने चाकू की नोक पर न केवल युवकों को अगवा किया, बल्कि उनसे फोन पे (PhonePe) के जरिए लाखों रुपए भी लूट लिए. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जेठानी और देवरानी ने ससुराल वालों के खिलाफ खोला मोर्चा, पतियों से दूर करने का आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक, डोंगरगढ़ के कालका पारा निवासी असगर खान अपने एक साथी युवक के साथ रात में कहीं से लौट रहे थे. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और चाकू की नोक पर उनका अपहरण कर सुनसान इलाके में ले गए. आरोपियों ने मोबाइल फोन छीनकर असगर खान के फोन पे (PhonePe) से जबरन 1 लाख 5 हजार रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए.
पूर्व IAS की बेटी की जाति प्रमाणपत्र की जांच होगी, फर्जी बनवाने का आरोप
बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपियों ने युवकों के साथ मारपीट की कोशिश भी की, लेकिन मौका पाकर दोनों युवक अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले और सीधे डोंगरगढ़ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा : टीआई
पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साइबर सेल की मदद से ट्रांजेक्शन डिटेल्स भी खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है. इस मामले में डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कुछ सुराग मिले हैं. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
More Stories
बेकाबू कार का कहर जारी: रायपुर के बैजनाथपारा में राहगीर घायल, दुकान में घुसी कार
ईद-ए-मिलाद की छुट्टी अब 5 सितंबर को, सरकार ने किया अवकाश में बदलाव
रायपुर में ड्रग पैडलर की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा, सक्रिय हुआ फर्जी अफसर गैंग