Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Naxalite

Naxalite

कांकेर के जंगल में सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों को घेरा, भीषण गोलीबारी में दो नक्सली ढेर

कांकेर – बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करने लगातार सुरक्षा बलों के जवान ऑपरेशन चला रहे. आज फिर कांकेर जिले के छोटेबेठिया इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जिसमें दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है.

CG – दिव्यांग युवक ने ट्रक के नीचे आकर दी जान, दिल दहला देने वाला वीडियो CCTV में कैद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने बताया, छोटेबेठिया इलाके में मुठभेड़ चल रही है. पार्टी से संपर्क होने और जवानों के लौटने के बाद कन्फर्म जानकारी मिल पाएगी.

CG – बारिश में चढ़ा ऐसा सुरूर कि बीच सड़क पर बुजुर्ग करने लगा हंगामा… राहगीर हुए परेशान, देखिए VIDEO

हाल ही में सुकमा से लगे आंध्रप्रदेश के मारडेपल्ली के जंगल में नक्सलियों और ग्रेहाउंड्स फोर्स के बीच मुठभेड़ हुई थी, जहां जवानों ने बड़े नक्सली लीडरों को ढेर किया था. नक्सली कमांडर गाजरला उर्फ़ उदय और गरियाबंद में मारे गए खूंखार नक्सली चलपति की पत्नी वीआरएल चैतन्य उर्फ अरुणा को जवानों ने मार गिराया था.

About The Author