रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने आबकारी आयुक्त, छत्तीसगढ़, रायपुर के अंतर्गत आबकारी आरक्षक (ABA25) पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें आवेदन और परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों का उल्लेख है।
ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 04 जून, 2025 (बुधवार) है, और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून, 2025 (सायं 5:00 बजे तक) निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी 28 जून, 2025 से 30 जून, 2025 (सायं 5:00 बजे तक) के बीच अपने आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकेंगे। परीक्षा 27 जुलाई, 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होगा। छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार, छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी जो परीक्षा में उपस्थित होंगे, उन्हें परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाएगा। यह राशि उसी बैंक खाते में वापस की जाएगी जिससे भुगतान किया गया था। विस्तृत जानकारी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।
More Stories
Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट क्यों बना अपराधियों का टारगेट? जानिए वजह
Gujarat Cabinet Resignation: गुजरात में सियासी हलचल तेज, सभी मंत्री हटे, नई टीम कल लेगी शपथ
Chhattisgarh Water Projects : छत्तीसगढ़-ओड़िशा तकनीकी बैठक में तय हुई महत्वपूर्ण सहमति