Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

थाना पहुंचे युवक से मारपीट, बीच-बचाव कर रहे पुलिसकर्मी को पालतू कुत्तों से कटवाया, पांच आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। बगीचा थाना परिसर में एक युवक के साथ एक ही परिवार के लोगों ने खुलेआम मारपीट की। इतना ही नहीं, जब पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो पालतू कुत्तों से उसे कटवा दिया गया। इस गंभीर मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं और दो पुरुषों सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

SSP शशिमोहन सिंह ने बताया कि बीती रात दीपक जयसवाल नामक युवक बगीचा थाना पहुंचा था, जहाँ वह मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने आया था। इसी दौरान आरोपी सागिर हुसैन, साबिर हुसैन,

भारतीय पायलट शुभांशु शुक्ला 19 जून को भरेंगे अंतरिक्ष की उड़ान, Axiom-SpaceX-ISRO मिशन को मिली हरी झंडी

जाकिर हुसैन और उनके घर की महिलाएं वहां पहुंचीं और उन्होंने थाना परिसर में ही दीपक जयसवाल, उसके भाई और अन्य साथियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

ड्यूटी पर मौजूद आरक्षक धनेश्वर मिंज ने जब स्थिति को शांत कराने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ भी झूमाझटकी शुरू कर दी, जिससे वह गिर पड़े। इसी दौरान आरोपियों ने अपने पालतू कुत्तों को भड़का दिया, जिनके हमले में आरक्षक घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में हमला, शासकीय कार्य में बाधा, और जानलेवा हमले की धाराएं लगाई गई हैं।

About The Author