कवर्धा। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब चोर इतने बेखौफ हो चुके हैं कि मंदिर को भी नहीं बख्श रहे। ताजा मामला पुराना कचहरी पारा स्थित बजरंगबली मंदिर का है, जहां दिनदहाड़े एक युवती ने दानपेटी तोड़कर उसमें रखी नकदी चुरा ली। पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रेमी-प्रेमिका के शव एक ही फंदे पर झूलते मिले, परिजनों की शादी से असहमति बनी वजह
सबसे हैरानी की बात यह है कि अब तक ऐसी घटनाओं में अधिकतर पुरुष शामिल होते थे, लेकिन इस बार एक युवती ने मंदिर को निशाना बनाया। यह घटना आज दोपहर करीब 2:30 से 3 बजे के बीच हुई, जब मंदिर में कोई नहीं था। CCTV कैमरे में कैद फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवती किस तरह बड़ी ही चतुराई से दानपेटी से पैसे निकालती है और वहां से चुपचाप फरार हो जाती है।
घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर समिति ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। समिति के सदस्यों ने बताया कि इससे पहले भी मंदिर में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार की घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर युवती की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
More Stories
Good news for the people of the state : छत्तीसगढ़ में घोषित किया गया सार्वजनिक अवकाश
Daamaad hatyaakaand : दामाद ने ससुर पर फेंका बम, ससुर की मौत, सास गंभीर रूप से घायल
Terror of Elephants: हाथी के खतरे के चलते स्कूलों में छुट्टी, ग्रामीणों को घरों में रहने की सलाह