मुंगेली। कलेक्टर जनदर्शन में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी से परेशान होकर कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है. उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर लगातार मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं बातचीत में पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पास शादी के बाद से अब तक कोई मोबाइल नहीं है. पत्नी का आरोप है कि उसके पति खुद दूसरी महिलाओं के साथ वीडिया कॉल पर बातचीत करते हैं. अब जब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है तो अपने बचने के लिए उनके चरित्र पर आरोप लगा रहे.
लोरमी क्षेत्र के ग्राम झाफल के रहने वाले प्रवीण सिंह राजपूत का कहना है कि 2020 में उनका विवाह हुआ था, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष और पत्नी की बहनें उन्हें अपमानित करती रही है. पत्नी कई बार मारपीट कर चुकी है. कई बार आत्महत्या का नाटक कर उन्हें फंसाने की कोशिश की गई है. इस पर पत्नी का कहना है कि उसके पति ने उसके साथ इतनी मारपीट की कि उसे 24 घंटे अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा.
मधुमेह के मरीजों के लिए वरदान ‘Insulin Plant’: जानिए कैसे यह पौधा बदल सकता है आपकी जिंदगी
पत्नी का ये भी आरोप है कि जब भी उसका पति मारपीट करता है तो उसका गला दबाने की कोशिश करता है. प्रवीण के मुताबिक, 2 जून को पत्नी ने कहासुनी के दौरान उनकी शर्ट फाड़ दी, फिर खुद की चूड़ी तोड़कर प्रवीण पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा दिया. प्रवीण के अनुसार उसने 4 जून को थाना लोरमी में शिकायत दी,
लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई. प्रवीण ने कहा कि अब हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि उनके पास आत्महत्या के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है. उन्होंने शासन और प्रशासन से अपील की है कि अगर न्याय नहीं मिला तो उन्हें इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जाए.इस मामले में कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि मामला फैमिली काउंसिलिंग के लिए परामर्श केंद्र रेफर किया गया है. एसपी भोजराम पटेल ने कहा, इस मामले की शिकायत मिलने पर एडिशनल एसपी को जांच के निर्देश दिए हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.



More Stories
Mohla Area Alert : शेर ने गाय पर किया हमला, वन विभाग ने जारी किया चेतावनी
IND vs SA ODI : स्टेडियम के आसपास कड़ी सुरक्षा, कई प्रतिबंध लागू
Bemetra Placement Camp 2025 : 62 पदों पर भर्ती, युवाओं के लिए सुनहरा रोजगार अवसर