बॉलीवुड में पांच दशकों तक अपनी दमदार एक्टिंग से राज करने वाली दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी को भला कोई कैसे भूल सकता है? कभी लीड एक्ट्रेस तो कभी वैंप और मां जैसे किरदारों से उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर अमिट छाप छोड़ी है। अपने शानदार करियर में उन्होंने 500 से भी ज्यादा फिल्मों और कई लोकप्रिय टीवी शोज़ में काम किया। अब 80 वर्ष की उम्र के करीब पहुंच चुकीं अरुणा आज भी न सिर्फ फिट और ऊर्जावान हैं, बल्कि लगातार काम कर रही हैं। लेकिन उनकी मुस्कुराहट के पीछे एक लंबी, संघर्षपूर्ण और प्रेरणादायक कहानी छिपी है, जिसे उन्होंने हाल ही में पहली बार साझा किया।
जब पहली बार हुआ कैंसर
लहरें को दिए एक इंटरव्यू में अरुणा ईरानी ने खुलासा किया कि उन्हें दो बार ब्रेस्ट कैंसर हो चुका है। पहली बार जब कैंसर का पता चला, तब वह शूटिंग में व्यस्त थीं। उन्होंने बताया, “एक दिन अचानक मुझे कुछ अजीब महसूस हुआ। जांच करवाई तो पता चला कि कैंसर है।” उन्होंने फौरन सर्जरी करवाई, लेकिन कीमोथेरेपी से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें बाल झड़ने और चेहरे की रंगत बिगड़ने का डर था। उस वक्त शूटिंग उनकी प्राथमिकता थी, इसलिए उन्होंने सिर्फ दवाइयों पर भरोसा किया।
गलती का मिला सबक, फिर लौटा कैंसर
मार्च 2020 में जब दुनिया कोविड-19 से जूझ रही थी, उसी वक्त उनके जीवन में दोबारा कैंसर की वापसी हुई। इस बार उन्होंने पिछली गलती न दोहराने का फैसला किया और कीमोथेरेपी करवाई। उन्होंने कहा, “पहली बार मैंने कीमो नहीं ली थी, ये मेरी गलती थी। इस बार मैंने सब कुछ डॉक्टर की सलाह पर किया।” आधुनिक कीमोथेरेपी की तकनीक ने उन्हें बालों और चेहरे के डर से भी राहत दी। उन्होंने पूरी ताकत से इलाज कराया और कैंसर को फिर से मात दी।
किडनी फेल और डायबिटीज से भी लड़ी जंग
कैंसर के अलावा अरुणा ईरानी को डायबिटीज की गंभीर समस्या से भी जूझना पड़ा, जिसकी वजह से उनकी दोनों किडनियां फेल हो गई थीं। डॉक्टरों ने उन्हें चेताया और उन्हें अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा। हालांकि उन्होंने कोई प्रोसीजर नहीं करवाया, लेकिन आज वो पूरी तरह स्वस्थ हैं।
आज भी सक्रिय और प्रेरणादायक
अरुणा ईरानी आज भी हंसती हैं, बोलती हैं और फिल्मों व टीवी शोज़ के जरिए दर्शकों का दिल जीत रही हैं। उनके अभिनय की विविधता देखते ही बनती है—कॉमेडी हो, ड्रामा या निगेटिव रोल, हर किरदार में उन्होंने जान डाल दी। उनकी यादगार फिल्मों में मां, कारवां, बॉम्बे टू गोवा, फकीरा, बिदाई, अंदाज और रोटी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं।



More Stories
Kantara Copy Controversy : अभिनेता ने खुलकर मानी अपनी गलती, मांगी माफी
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
Tere Ishq Mein box office collection : Dhurandhar का क्रेज बढ़ा, Tere Ishq Mein के लिए नई चुनौती