Categories

July 31, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

छत्तीसगढ़: नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले युवक की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

जशपुर।’ छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं। यह घटना सन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 जून की शाम की है।

क्या है पूरा मामला:

सूत्रों के अनुसार, सन्ना गांव के पास एक नदी के किनारे 19 वर्षीय जीवनधर यादव, उसका नाबालिग भाई और एक अन्य लड़का अपनी नाबालिग चचेरी बहन के साथ मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान एक 30 से 32 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा और नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने लगा। युवक ने लड़की को जमीन पर पटक भी दिया।

जनशताब्दी एक्सप्रेस में युवक की हार्ट अटैक से दुखद मौत, रायपुर स्टेशन पर घंटों पड़ा रहा शव: GRP की लापरवाही पर उठे सवाल

गुस्से में लिया खौफनाक कदम:

इस घटना से गुस्साए तीनों लड़कों ने मिलकर उस युवक की लाठियों और मुक्कों से बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर उसे घसीटते हुए गांव तक लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर हो गई और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस कार्रवाई:

  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

  • तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से दो नाबालिग हैं।

  • सन्ना थाना पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About The Author