जशपुर।’ छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं। यह घटना सन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 जून की शाम की है।
क्या है पूरा मामला:
सूत्रों के अनुसार, सन्ना गांव के पास एक नदी के किनारे 19 वर्षीय जीवनधर यादव, उसका नाबालिग भाई और एक अन्य लड़का अपनी नाबालिग चचेरी बहन के साथ मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान एक 30 से 32 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा और नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने लगा। युवक ने लड़की को जमीन पर पटक भी दिया।
गुस्से में लिया खौफनाक कदम:
इस घटना से गुस्साए तीनों लड़कों ने मिलकर उस युवक की लाठियों और मुक्कों से बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर उसे घसीटते हुए गांव तक लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर हो गई और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई:
-
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
-
तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से दो नाबालिग हैं।
-
सन्ना थाना पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर : नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 16 अवैध मकान जमींदोज
प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को मिलेगा नया मंच : नवा रायपुर में खुलेगी अत्याधुनिक क्रिकेट एकेडमी, मंत्रिमंडल ने 7.96 एकड़ भूमि आवंटित करने की दी मंजूरी
नवा रायपुर में खुलेगी अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी, सरकार के निर्णय का चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने किया स्वागत, प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा- खेल को मिलेगा बढ़ावा