धमतरी।’ शहर के कैलाशपति नगर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला प्रोफेसर की लाश उसके किराए के मकान में फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। मृतका की पहचान सुषमा साहू के रूप में हुई है, जो नारायण राव मेघा वाले कन्या कॉलेज में रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री) की अतिथि व्याख्याता (गेस्ट लेक्चरर) थीं।
घटना का विवरण:
जानकारी के अनुसार, सुषमा साहू 13 जून को रायपुर से गर्मी की छुट्टियां बिताकर वापस लौटी थीं। रविवार को जब पड़ोसियों ने उन्हें आवाज दी और कोई उत्तर नहीं मिला, तो शक होने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, जहाँ वह फांसी के फंदे पर लटकी मिलीं।
मौके से बरामद हुआ सुसाइड नोट:
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा गया है —“मम्मी-पापा मुझे माफ करना… मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रही हूं।” इस नोट से यह संकेत मिलते हैं कि यह मामला आत्महत्या का है, हालांकि मौत के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
पुलिस जांच और कार्रवाई:
-
सूचना मिलने पर रुद्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
-
एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए।
-
शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
-
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
-
पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप