रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सुबह 11:30 बजे मंत्रालय में अपने मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक छत्तीसगढ़ में मानसून के आगमन और उससे जुड़ी कृषि गतिविधियों की पृष्ठभूमि में बुलाई गई है। किसानों को समय पर खाद, बीज और अन्य संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है।
इस बीच, राज्य के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए भी इस बैठक से राहत भरी खबर आ सकती है। माना जा रहा है कि साय कैबिनेट में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी को लेकर अहम निर्णय लिया जा सकता है। यदि यह फैसला होता है, तो राज्य कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 55 प्रतिशत हो सकता है, जो कि फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भी मिल रहा है।
सुकमा IED ब्लास्ट: ASP आकाश राव की शहादत की जांच अब SIA के हवाले, नक्सलियों की तलाश तेज
हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन वित्त विभाग के अधिकारियों को इस मुद्दे पर संभावित प्रस्तुति देने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कृषि कार्यों के लिए मानसून एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और खाद की किल्लत किसानों के लिए हमेशा चिंता का विषय रही है। ऐसे में सरकार की ओर से समय पर योजना और राहत की घोषणा किसानों के हित में होगी।



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप