मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर।’ जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां ग्राम बालागांव के जंगल में युवक और युवती के शव एक ही पेड़ पर एक ही फंदे से लटके मिले। दोनों पिछले गुरुवार रात से लापता थे और परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे।
घटना मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, अमर सिंह (24 वर्ष) निवासी घुटरा, सरईटोला और चंपा बाई अगरिया (20 वर्ष) के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध था। बताया जा रहा है कि दोनों अलग-अलग जाति से थे और इसी वजह से परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे।
“दहेज की लालच में इंसानियत भूली: शौहर ने प्रताड़ना के बाद तीन तलाक देकर निकाला पत्नी को घर से”
गुरुवार की रात दोनों अपने-अपने घर से लापता हो गए थे। परिजन उन्हें तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। परिजनों को आशंका थी कि दोनों घर से भाग गए हैं।
रविवार सुबह बालागांव के ग्रामीण जब जंगल की ओर गए, तब उन्होंने दोनों के शवों को पेड़ पर लटके हुए देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
हालांकि अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस द्वारा परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
More Stories
CG News: कोयला घोटाले के मास्टरमाइंड आरोपी सूर्यकांत तिवारी की जेल बदलने की अर्जी कोर्ट ने खारिज की
सकरी में फैक्ट्री के नजदीक 16 पशुओं की मौत से मचा हड़कंप, मौके पहुंचे आलाधिकारी और जमीन मालिक…. जहरीला पदार्थ या कुछ और..!
छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि के बाजार मूल्य निर्धारण के नियमों में बड़ा बदलाव