रायपुर जिले के धरसींवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरगांव में एक शादी समारोह के दौरान असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला बोल दिया। आरोपियों ने पहले घर की बिजली लाइन काटकर मीटर तोड़ा और फिर घर में घुसकर शादी में आए मेहमानों से मारपीट की। हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक और कारों में जमकर तोड़फोड़ की और एक वाहन को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, विवाद की शुरुआत समारोह में मौजूद महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी से हुई, जिससे आक्रोशित होकर कुछ युवकों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद मामला हिंसक रूप ले लिया। सूचना पर धरसींवा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को हमलावरों से बचाकर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि इस वारदात में शामिल 17 आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
More Stories
सब्जी के 50 रुपए पर बवाल! रायगढ़ में पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की, दुकानदार पर मामला दर्ज
गृह मंत्री पर लगे आरोपों के बाद जेल प्रशासन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- प्रक्रिया के तहत ही बाहर जाते हैं कैदी
कांकेर में अंधविश्वास का खेल: तांत्रिक ने कहा- ‘भूत’ भगाने के लिए बलि जरूरी