सुकमा। कोंटा डिवीजन में 9 जून को प्रेशर IED ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव की शहादत के मामले की जांच अब स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) को सौंपी गई है। राज्य सरकार के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल में SP, ASP, TI और SI सहित कुल 6 सदस्य शामिल किए गए हैं। इस टीम का नेतृत्व एसपी नीरज चंद्राकर करेंगे।
जांच के लिए सुकमा रवाना होगी टीम
पुलिस विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार SIA की टीम आगामी दो दिनों में सुकमा पहुंचेगी, जहां वे घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाने का काम शुरू करेगी। टीम को IED ब्लास्ट की रणनीति, नक्सली गतिविधियों और घटनास्थल पर गोलीबारी की पुष्टि जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं की भी जांच करनी है।
ब्लास्ट के बाद गोलीबारी का दावा
इस मामले में घायल निरीक्षक सोनल ग्वाला ने बयान दिया है कि ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने गोलीबारी भी की थी। इस बयान के आधार पर जांच और भी गंभीर और व्यापक होगी। टीम का उद्देश्य IED लगाने वाले नक्सलियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करना है।
सरकार और पुलिस सतर्क
राज्य सरकार ने मामले को अत्यंत संवेदनशील मानते हुए उच्चस्तरीय जांच की सिफारिश की थी, जिसके बाद SIA को जिम्मेदारी सौंपी गई। जांच के नतीजों पर आगे की सुरक्षा रणनीति और नक्सल विरोधी अभियान की दिशा तय की जाएगी।
More Stories
Ganna protsaahan raashi : दीपावली से पहले किसानों के चेहरे खिले, गन्ना उत्पादकों को मिला 5.98 करोड़ का तोहफा
Severed Head case: बीच सड़क पर रखे गए कटे सिर ने मचाई सनसनी, वीडियो वायरल
Attempted Murder: पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, चार कुख्यात बदमाश पकड़े गए