रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए सुकमा स्थित कांग्रेस कार्यालय भवन को अटैच कर दिया है। यह देश में पहली बार है जब किसी राजनीतिक दल के कार्यालय को ईडी ने जब्त किया है।
पूर्व मंत्री कवासी लखमा की संपत्ति पर कार्रवाई
इस घोटाले में ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा की 6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को भी अटैच किया है। जांच में सामने आया है कि हरीश ने आबकारी घोटाले से प्राप्त काले धन का उपयोग कर कई अचल संपत्तियों में निवेश किया था।
कई संपत्तियों और बैंक खातों पर शिकंजा
ईडी द्वारा अटैच की गई संपत्तियों में सुकमा में स्थित बहुमूल्य जमीन, भवन और बैंक खातों में जमा राशि शामिल है। सभी संपत्तियां अब प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में हैं।
राजनीतिक हलकों में हलचल
कांग्रेस कार्यालय को अटैच किए जाने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। विपक्ष इस कार्रवाई को लेकर सरकार पर सवाल उठा सकता है, वहीं ईडी ने स्पष्ट किया है कि कार्रवाई कानूनी और साक्ष्य-आधारित है।
जांच अभी जारी
ईडी की इस कार्रवाई को शराब घोटाले की जांच में बड़ा मोड़ माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में और भी कई प्रभावशाली लोगों की संपत्तियों पर कार्रवाई हो सकती है।



More Stories
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को, कई अहम फैसलों पर हो सकती है चर्चा
Jashpur robbery case : 13 लाख रुपये की लूट का मामला, जशपुर में ट्रक चालक दावा, पुलिस जांच में जुटी
Korba Crime News : कोरबा में चरित्र शंका पर शराबी पति का खूनी हमला, पत्नी और बेटी गंभीर, आरोपी फरार