शिलॉन्ग/नई दिल्ली। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में मेघालय पुलिस शुक्रवार को भी जांच में जुटी रही। शिलॉन्ग के सदर थाने के लॉकअप में बंद सभी पांच आरोपी—राज कुशवाह, सोनम रघुवंशी, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी—से लगातार पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिसकर्मी लॉकअप में उनकी गतिविधियों और आपसी बातचीत पर नजर बनाए हुए हैं, हालांकि आरोपी अधिकतर समय चुप्पी साधे रहते हैं।
अवैध रेत खनन का विरोध कर रहा था युवक, माफियाओं ने मारी गोली – गुस्साए ग्रामीणों ने घेरा पुलिस दल को
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी आरोपियों ने पूछताछ के दौरान नॉर्थ इंडियन खाने की मांग की, जिसे पुलिस ने उन्हें उपलब्ध कराया। इससे पहले गुरुवार को शिलॉन्ग के एसपी विवेक स्येम ने खुलासा किया था कि कारोबारी राजा की हत्या की साजिश उसकी पत्नी सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाह ने रची थी। पूछताछ में सामने आया कि हत्या की योजना शादी से 11 दिन पहले ही बना ली गई थी।
जानकारी के मुताबिक, तीन आरोपी—विशाल, आकाश और आनंद—19 मई को ही शिलॉन्ग पहुंच गए थे, जबकि राजा की हत्या के बाद सोनम 25 मई को इंदौर लौटी और फिर 7 जून तक वहीं रही। इसके बाद वह राज के साथ गाजीपुर चली गई थी। पुलिस अब इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस में साजिश की हर कड़ी को जोड़ने में जुटी है।



More Stories
Avimukteshwarananda : अविमुक्तेश्वरानंद का तीखा हमला डिप्टी सीएम केशव मौर्य को रोके जाने का आरोप
Gold Rate Today : गणतंत्र दिवस पर सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, चांदी ₹3.34 लाख के पार; जानें प्रमुख शहरों के रेट
Republic Day 2026 : कर्तव्य पथ पर ‘वंदे मातरम’ की गूंज, 77वें गणतंत्र दिवस पर दिखा भारत का पराक्रम, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र