बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां बेटे के जन्मदिन के दिन ही उसकी मां की हत्या कर दी गई। यह वारदात बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम बघमरा की है। मृतका की पहचान 65 वर्षीय गीता बाई देवांगन के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, गीता बाई का बेटा टुकेन्द्र देवांगन, जो कृषि दुकान संचालक है, अपने दोस्तों के साथ विशाखापट्टनम में जन्मदिन मना रहा था। इसी दौरान उसे सूचना मिली कि उसकी मां की हत्या हो गई है। खबर मिलते ही वह तुरंत बालोद के लिए रवाना हुआ।
इंदौर बना देश का पहला AI-आधारित ट्रैफिक सिग्नल वाला शहर, ट्रैफिक जाम में 30% की कमी
घटना की सूचना पर बालोद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मर्च्युरी में भेजा गया है, जहां बुधवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
घटना के समय घर में बहू अकेली थी, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप