मुंगेली। राजस्व विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है. इसी क्रम में मुंगेली जिले में आज एक और पटवारी को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने में कामयाबी पाई है. पटवारी ने जमीन दस्तावेज में सुधार और नक्शा-खसरा उपलब्ध कराने के एवज में रकम मांगी थी.
09 June Horoscope : आज तुला राशि में गोचर कर रहा है चंद्रमा, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ …
जानकारी के अनुसार, बोदरी नगर पंचायत निवासी टोप सिंह अनुरागी ने 30 मई को एसीबी बिलासपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम केसलीकला स्थित उसके और परिजनों की 1.43 एकड़ जमीन है. जमीन के रिकॉर्ड में त्रुटि सुधार और दस्तावेज (नक्शा, खसरा, बी-1) देने के के लिए पटवारी उत्तम कुर्रे ने 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है. शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद एसीबी ने ट्रैप योजना बनाई.
योजना के तहत आज 10 जून को शिकायतकर्ता को पटवारी के पास रिश्वत की रकम देने भेजा गया. जैसे ही पटवारी ने मुंगेली के सुरी घाट स्थित अपने कार्यालय में रकम प्राप्त की, एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही रंगे हाथों धरदबोचा. इसके साथ पटवारी के पास से रिश्वत की रकम बरामद की. दाऊपारा, मुंगेली निवासी पटवारी उत्तम कुर्रे के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई करने के साथ उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.
More Stories
CG News: कोयला घोटाले के मास्टरमाइंड आरोपी सूर्यकांत तिवारी की जेल बदलने की अर्जी कोर्ट ने खारिज की
सकरी में फैक्ट्री के नजदीक 16 पशुओं की मौत से मचा हड़कंप, मौके पहुंचे आलाधिकारी और जमीन मालिक…. जहरीला पदार्थ या कुछ और..!
छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि के बाजार मूल्य निर्धारण के नियमों में बड़ा बदलाव