पुलिस के अनुसार, मारपीट में शामिल युवतियों के मोबाइल की जांच के दौरान 250 से ज्यादा युवतियों का नेटवर्क सामने आया है, जो देह व्यापार से जुड़ा हुआ है। इन मोबाइलों में आपत्तिजनक चैट, सौदेबाजी की बातचीत, अश्लील फोटो और वीडियो भी बरामद हुए हैं।
CG SPECIAL रिपोर्ट – नक्सल हमलों में अब तक 3 ASP शहीद: जानिए छत्तीसगढ़ की वो तीन दर्दनाक घटनाएं
राज्य भर में फैला नेटवर्क
जांच में यह भी सामने आया है कि यह सेक्स रैकेट केवल रायपुर तक सीमित नहीं था। इसका संचालन दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर और बस्तर जैसे जिलों तक फैला हुआ था। इस गिरोह में रायपुर, बिलासपुर और कवर्धा की युवतियां भी शामिल थी। इनमें से एक पश्चिम बंगाल की रहने वाली है जो की फिलहाल बिलासपुर में रह रही थी।
युवतियों के स्मार्टफोन की जांच में हुआ सेक्स रैकेट का खुलासा
पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि शुरुआत में युवतियों की शिकायत पर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई थी। लेकिन जब दूसरी ओर से युवकों ने भी वीडियो और प्रमाण पेश किए, तो युवतियों के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया गया। उन्हें थाने तलब कर पूछताछ की गई। इस दौरान थाने में युवतियों के मोबाइल फोन को जब्त कर जब उनकी जांच की गई, तो कई आपत्तिजनक सामग्री मिली। फोन से प्राप्त डेटा में आपत्तिजनक व्हाट्सएप चैट, सौदेबाजी में उपयोग की जा रही रेट लिस्ट, ग्राहकों से बातचीत, लड़कियों की फोटो और वीडियो जैसे प्रमाण मिले, जो देह व्यापार में संलिप्तता की पुष्टि करते हैं।
सीएसपी देवांगन के अनुसार, इसी आधार पर डीडी नगर थाना पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत 5 युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उनके मोबाइल फोन साइबर सेल को भेजे गए हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
More Stories
Chhattisgarh Water Projects : छत्तीसगढ़-ओड़िशा तकनीकी बैठक में तय हुई महत्वपूर्ण सहमति
ACB Action : ACB ने रिश्वतखोरी में लिप्त कर्मचारियों को किया गिरफ्तार
Naxalite surrender: सीएम साय के सामने कल नक्सलियों का आत्मसमर्पण, प्रशासन सतर्क