गंगरेल में डूबा धमतरी का युवक, 12 दिन बाद दिल्ली से पकड़ाया, कर्ज से परेशान होकर रचा था नाटक
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ गंगरेल बांध से 25 मई को लापता हुआ एक युवक 12 दिन बाद दिल्ली में सकुशल मिला है। शुरुआत में उसके कपड़े-चप्पल बांध के पास मिलने से यह आशंका जताई जा रही थी कि वह डूब गया है, लेकिन पुलिस की जाँच में सच्चाई कुछ और ही निकली। फिलहाल, पुलिस युवक को पकड़कर रुद्री थाना ले आई है। यह पूरा मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है।
पूछताछ में युवक ने खुलासा किया कि वह कर्ज के भारी बोझ से परेशान था। इसी परेशानी के चलते उसने गंगरेल बांध में डूबने का नाटक रचा। उसने अपने मोबाइल, कपड़े और चप्पल बांध किनारे छोड़ दिए और वहाँ से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, कवर्धा निवासी 30 वर्षीय हेमंत चंद्रवंशी 24 मई को अपने एक कर्मचारी के साथ गंगरेल आया था और वहीं एक रिसॉर्ट में रुका था। 25 मई को वह अंगारमोती मंदिर के पीछे नहाने गया और अपने कर्मचारी को कुछ सामान लाने भेजा। इसी बीच, उसने अपने मोबाइल, कपड़े और चप्पल बांध किनारे छोड़े और वहाँ से निकल गया।
कर्मचारी जब वापस लौटा तो उसे हेमंत का सामान तो मिला, लेकिन हेमंत वहाँ से गायब था। उसने तत्काल इसकी सूचना रुद्री थाने में दी। शुरुआती जाँच में युवक के डूबने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने गोताखोरों की मदद ली और रायपुर से एसडीआरएफ (SDRF) टीम को भी बुलवाया। पाँच दिनों तक लगातार तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन हेमंत का कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस को जाँच में तब अहम सुराग मिला, जब उन्होंने हेमंत के परिजनों से संपर्क किया। परिजनों से पता चला कि हेमंत का एक और मोबाइल नंबर है। पुलिस ने उस नंबर की मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जाँच शुरू की। इसी दौरान हेमंत ने अपने दूसरे नंबर से घर वालों को फोन किया और बताया कि वह दिल्ली में है। उसने यह भी बताया कि वह कर्ज से परेशान है और एक महीने बाद वापस आएगा। एडिशनल एसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि हेमंत की मोबाइल लोकेशन से पुलिस की टीम उसे दिल्ली से पकड़कर रुद्री थाना ले आई है। पुलिस इस मामले की गहनता से जाँच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह का कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और युवक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
Padma Awards 2026 : इन दिग्गज हस्तियों को मिलेगा देश का प्रतिष्ठित पद्म सम्मान
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ