Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

सरकारी मर्यादा तार-तार: पंचायत सचिव रमेश पुरी का शराबी रूप कैमरे में कैद

मरवाही। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के मरवाही जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकठी में एक सरकारी कर्मचारी की शर्मनाक हरकत सामने आई है, जिसने न केवल विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि ग्रामीणों के बीच आक्रोश भी पैदा कर दिया है।

दरअसल, टिकठी पंचायत में कृषि विभाग द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में पंचायत सचिव रमेश पुरी शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सचिव ने आते ही जनप्रतिनिधियों से बहस शुरू कर दी और बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने गाली-गलौज तक कर डाली।

शिविर में मौजूद ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सचिव की इस अशोभनीय हरकत का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थिति को बिगड़ता देख ग्रामीणों ने तुरंत मरवाही पुलिस और विभागीय अधिकारियों को सूचित किया।

About The Author