Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

शिलांग होटल के बाहर मिला राजा-सोनम का CCTV फुटेज, सोनम की खून से सनी जैकेट से जुड़ा बड़ा सुराग

इंदौर।’ के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम का शिलांग से एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह वीडियो 22 मई का बताया जा रहा है। वीडियो में दोनों एक मोपेड से होटल पहुंचते नजर आ रहे हैं। यही मोपेड लावारिस हालत में मिली थी।

होटल के बाहर के सीसीटीवी फुटेज में राजा और सोनम जैकेट निकालते हुए नजर आए।

इससे पहले सामने आए सीसीटीवी फुटेज में सोनम ने लाल और नीले रंग की जैकेट पहन रखी थी, जो सर्चिंग टीम को जंगल में मिली थी। जैकेट पर खून के निशान थे।

PM मोदी से मिलेंगे CM साय: छत्तीसगढ़ के विकास और नक्सल ऑपरेशन पर होगी अहम चर्चा

सीसीटीवी फुटेज में राजा और सोनम होटल के बाहर करीब 4 मिनट 53 सेकंड तक नजर आए। उन्होंने जैकेट उतारकर मोपेड की डिक्की में रखा। फिर होटल के अंदर आए और स्टाफ से बात की। इसके बाद सामान रखकर फिर होटल के बाहर चले गए। पुलिस इस फुटेज को महत्वपूर्ण सुराग मान रही है

About The Author