नई दिल्ली, 5 जून 2025। टेक्नोलॉजी जगत में एक बार फिर हलचल मच गई है। टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने अपना नया मैसेजिंग ऐप XChat लॉन्च कर दिया है। यह नया ऐप मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) का हिस्सा है।
XChat के लॉन्च के साथ ही एलन मस्क ने एक बार फिर टेक वर्ल्ड को चौंका दिया है। उनका उद्देश्य है कि यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर मैसेजिंग, वॉयस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, फाइल शेयरिंग और पेमेंट जैसी सेवाएं मिलें।
एलन मस्क ने कहा कि XChat, पारंपरिक चैटिंग ऐप्स से अलग है और यह भविष्य की डिजिटल जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, AI आधारित स्मार्ट रिप्लाई फीचर्स और डिजिटल पेमेंट जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।
More Stories
SIP में निवेश से 15 साल में बन सकता है 61 लाख रुपये तक का फंड
06 October Horoscope : इन राशियों की चमकेगी किस्मत, तो कुछ को रखनी होगी खास सावधानी, जानिए क्या कहती है आपकी राशि …
PF Money ATM Withdrawal : PF ATM निकासी सुविधा पर हुआ बड़ा विलंब, कर्मचारी निराश