नई दिल्ली, 5 जून 2025। टेक्नोलॉजी जगत में एक बार फिर हलचल मच गई है। टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने अपना नया मैसेजिंग ऐप XChat लॉन्च कर दिया है। यह नया ऐप मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) का हिस्सा है।
XChat के लॉन्च के साथ ही एलन मस्क ने एक बार फिर टेक वर्ल्ड को चौंका दिया है। उनका उद्देश्य है कि यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर मैसेजिंग, वॉयस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, फाइल शेयरिंग और पेमेंट जैसी सेवाएं मिलें।
एलन मस्क ने कहा कि XChat, पारंपरिक चैटिंग ऐप्स से अलग है और यह भविष्य की डिजिटल जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, AI आधारित स्मार्ट रिप्लाई फीचर्स और डिजिटल पेमेंट जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।



More Stories
भारत–अमेरिका टैरिफ विवाद के बीच पहली बड़ी डील: 2026 के लिए 2.2 MTPA LPG खरीदने पर समझौता
RBI Governor Sanjay Malhotra : अधिग्रहण फाइनेंसिंग पर लगी रोक हटी, अब कंपनियों को मिलेगा आसान लोन
अब हर पेमेंट पर मिलेगा सोने जैसा इनाम! Paytm ने शुरू की नई स्कीम, हर ट्रांजैक्शन पर मिलेगा डिजिटल गोल्ड