कांकेर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विजया रहाटकर का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें शॉल एवं नंदी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
सौजन्य मुलाकात के दौरान महिला सशक्तिकरण, बालिकाओं की सुरक्षा और कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में महिलाओं के उत्थान और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक विक्रम उसेंडी भी मौजूद थे। उन्होंने महिला आयोग की अध्यक्ष को कांकेर में स्वागत करते हुए महिलाओं के कल्याण के लिए संयुक्त प्रयास जारी रखने का आश्वासन दिया।



More Stories
इंद्रावती भवन में गरमाया माहौल: 15 वर्षों से रुकी पदोन्नति और स्थायीकरण को लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश
Bijapur Naxal Encounter : सुबह-सुबह बीजापुर के जंगलों में चली गोलियां, मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए, IED का जखीरा बरामद
CG News : ब्रिज से 30 टन लोहा गायब होने के बाद कोरबा में रेलवे पटरी भी काट ले गए चोर