Categories

August 1, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS : बाइक सवार बदमाशों ने ड्राइवर से 1.30 लाख रुपये लूटे, CCTV में हुआ कैद

बिलासपुर। जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, वे पुलिस से बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एक लूट का मामला तारबाहर थाना क्षेत्र से आया है। यहां दिनदहाड़े बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने एक ड्राइवर से झपट्टा मारकर 1 लाख 30 हजार रुपये लूट लिए और मौके फरार हो गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हो गए हैं, जिसके आधार पर पुलिस उनकी पतासाजी कर रही है।

पूर्वोत्तर में बाढ़ और भूस्खलन का कहर: 36 की मौत, सिक्किम में हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू, 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट

जानकारी के अनुसार, लोरमी से आए ड्राइवर व्यापार विहार में सामान खरीदने के बाद नगद राशि अपने बैग में रखकर लौट रहा था। जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंचा, घात लगाए बैठे दो युवक बाइक से आए और झपट्टा मारकर बैग लेकर फरार हो गए। बैग में 1.30 लाख रुपये थे, जो वह व्यावसायिक उपयोग के लिए लाया था। ड्राइवर ने शोर मचाकर मदद मांगी, लेकिन आरोपी काफी तेज़ी से भाग गए थे।

About The Author