Categories

July 30, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

जासूसी के आरोप में पंजाब का एक और यूट्यूबर गिरफ्तार: ISI एजेंट्स से संपर्क, ज्योति-दानिश से जुड़ाव, 3 दिन की रिमांड पर भेजा गया

चंडीगढ़।’ पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। जसबीर सिंह रूपनगर के महलां गांव का रहने वाला है और उसके यूट्यूब चैनल ‘जान महल’ पर 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वह 3 बार पाकिस्तान जा चुका है।

बड़ा भूमि घोटाला उजागर: 70 करोड़ की मंदिर भूमि वापस मिली, फर्जी रजिस्ट्री रद्द

पुलिस की जांच में सामने आया है कि वह ISI एजेंट शाकिर उर्फ जट्‌ट रंधावा के संपर्क में था। साथ ही हरियाणा से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी उच्चायोग से निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश से भी कॉन्टैक्ट में था।

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) के DSP पवन शर्मा ने कहा कि जसबीर सिंह के खिलाफ मोहाली में केस दर्ज किया गया है। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया गया है।

About The Author