हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है। 30 मई को खेले गए इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 228 रन बनाए, जबकि गुजरात की टीम 208 रन ही बना सकी। अब मुंबई इंडियंस 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 मुकाबला खेलेगी।
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस अब तक चार बार क्वालीफायर-2 में पहुंची है, जिनमें से दो बार जीत मिली है और दो बार हार का सामना करना पड़ा है। खास बात यह है कि जब मुंबई ने क्वालीफायर-2 जीता है, तब उस सीजन टीम ने आईपीएल ट्रॉफी भी जीती है।
मुंबई ने 2011 में पहली बार क्वालीफायर-2 खेला था, जहां उन्हें आरसीबी से हार मिली थी। 2013 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर पहली बार खिताब जीता था। 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को एक रन से मात दी और दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। हालांकि, 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 में 62 रनों से हार गई थी।
अब मुंबई इंडियंस का सामना क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स से होगा, जिनके खिलाफ मुंबई को आईपीएल में कड़ी टक्कर मिली है। कुल 33 मैचों में मुंबई ने पंजाब के खिलाफ 17 जीत दर्ज की है, जबकि 16 में हार का सामना किया है। इस साल की लीग स्टेज में मुंबई को पंजाब के हाथों 7 विकेट से हार मिली थी।
More Stories
Team India Clean Sweep : दिल्ली टेस्ट में हासिल हुई 2-0 की क्लीन स्वीप
Lahore Test : बाबर आजम की नाकामी पर रमीज राजा ने किया कमेंट, माइक ऑन होने से हुआ बवाल
India : ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया