कोरबा।’ जिले के रजगामार क्षेत्र की ओमपुर बस्ती में सूरज कुमार के घर में रात करीब 10 बजे करैत सांप घुस गया। सांप दरवाजे पर कुंडली मारकर बैठ गया। महिला कमरे से बाहर नहीं निकल पाई।
उसने अपनी सुरक्षा के लिए डंडा लेकर कमरे के एक कोने में शरण ली। सूरज और पड़ोसियों ने वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दी।
रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, IPL में अब तक सिर्फ एक बार हुआ है ऐसा कमाल
स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया। सांप की लंबाई लगभग 4 फीट थी। इसे बाद में सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
स्थानीय निवासी रवि कुमार मानिकपुरी के अनुसार, इस इलाके में पहले भी कई बार इस प्रजाति के सांप देखे गए हैं। हालांकि, अब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।
जितेंद्र सारथी ने बताया कि अहिराज सांप विषैला होता है। इसके काटने से बचने की संभावना कम होती है। लेकिन यह सांप बिना छेड़छाड़ के हमला नहीं करता। मौसम परिवर्तन के कारण अब सांपों का निकलना शुरू हो गया है।
More Stories
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत
Smartphone Theft: 10 लाख के स्मार्टफोन पर हाथ साफ, चोरों ने तोड़ी दुकान की दीवार