78वें कांस फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन ने 22वीं बार अपनी खास उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने 2002 में इस प्रतिष्ठित मंच पर डेब्यू किया था और हर साल की तरह इस बार भी उनका रीगल लुक लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा। कान्स की रेड कारपेट पर उनकी स्टाइल, खासकर उनकी भव्य क्रीम-गोल्डन रंग की साड़ी, जिसमें बनारसी कढ़ाई और सिल्वर ज़री की सजावट थी, ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके खुले लहराते बाल, गहरी मैरून लिपस्टिक और भारी रूबी हार ने उनके शाही अंदाज को और भी निखारा।
View this post on Instagram
लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा ऐश्वर्या की मांग में भरे सिंदूर की रही, जिसे देखकर लोगों ने इसे उनके लिए एक साइलेंट मैसेज माना। फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि इस सिंदूर के जरिए ऐश्वर्या ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चल रही अफवाहों पर जवाब दिया है। कई लोगों ने कहा कि बिना बोले ही उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ अपने मजबूत रिश्ते को जाहिर कर दिया। कुछ ने लिखा कि ऐश्वर्या अंतरराष्ट्रीय मंच से ही अपनी पर्सनल लाइफ की बातें साफ कर रही हैं।
View this post on Instagram
यहां तक कि पिछले साल की तलाक की अफवाहों को भी उन्होंने अपने इस अंदाज से खारिज कर दिया। अफवाहों के बीच भी, ऐश्वर्या ने बिना किसी बयान के अपने सादगी और गरिमापूर्ण व्यवहार से सबका दिल जीत लिया। उनकी ये साड़ी, मांग में सिंदूर और शाही लुक यह दिखाते हैं कि वे अपनी शादीशुदा जिंदगी को कितना महत्व देती हैं और इन अफवाहों को शांतिपूर्वक टालती आई हैं।



More Stories
Kantara Copy Controversy : अभिनेता ने खुलकर मानी अपनी गलती, मांगी माफी
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
Tere Ishq Mein box office collection : Dhurandhar का क्रेज बढ़ा, Tere Ishq Mein के लिए नई चुनौती