Categories

July 31, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

MI vs DC

MI vs DC: गेंदबाज ने फेंकी वैध गेंद, फिर भी अंपायर ने दिया नो-बॉल का सिग्नल, बल्लेबाज को मिला फ्री-हिट

आईपीएल के नियमों के अनुसार, फील्डिंग करने वाली टीम मैच के दौरान ऑनसाइड या ऑफसाइड दोनों तरफ अधिकतम 5-5 फील्डर्स ही रख सकती है। इस नियम का उल्लंघन मुंबई इंडियंस की टीम ने किया। पारी के पांचवें ओवर में मुंबई के गेंदबाज विल जैक्स की तीसरी गेंद पर ऑनसाइड में 5 से अधिक फील्डर थे, जबकि ऑफसाइड पर केवल तीन फील्डर थे। फील्ड अंपायर ने इस गलती को तुरंत पकड़ते हुए उस गेंद को नो-बॉल घोषित कर दिया, जिसके कारण अगली गेंद पर फ्री-हिट मिला और विपराज निगम ने उस पर छक्का जड़ा।

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह मुकाबला 59 रनों से जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। इस सीजन मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, पहले पांच मैचों में से चार में हार के बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अगले छह मैच लगातार जीते। अब मुंबई का अंतिम लीग मैच 26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा।

इस जीत में मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 73 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में मिचेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लेकर टीम को मजबूती दी।

About The Author