मनेंद्रगढ़। पैसों का लालच अच्छे-अच्छों को रास्ते से भटका देता है, लेकिन जब पुलिस वाले ही पैसों के लिए अपराध करने लगे तो सवाल उठना लाजिमी है. ऐसा ही एक मामला मनेंद्रगढ़ जिले में आया है, जहां गांजा तस्करी के आरोप में एक सीएएफ के आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार, 28 अप्रैल को सुरेश कुमार नाम के व्यक्ति को 2 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में उसने बताया कि 8वीं बटालियन पेण्ड्री, राजनांदगांव में पदस्थ आरक्षक बुंदेलाल उसे गांजा देता था, जिसे उसके ही बताए पते पर सप्लाई किया करता था. इसके एवज में उसे हजार रुपए मिलते थे.
DLF लॉन्च करेगा ₹17,000 करोड़ के रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स, FY2026 के लिए बड़ी योजना तैयार
इस खुलासे के बाद सरगुजा रेंज आईजी और जिले के पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी गई. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मामले की बारीकी से किए गए जांच के बाद सुरेश कुमार से आरक्षक की कई बार बातचीत और मिले अन्य सबूतों के आधार पर आरक्षक बुंदेलाल को राजनांदगांव से हिरासत में लेकर खड़गवां थाने में लाकर पूछताछ की गई.
आरक्षक बुंदेलाल ने स्वीकार किया कि वह ओडिशा से गांजा लाकर सप्लाई किया करता था. सारी बातों का खुलासा होने पर पुलिस ने एनडीपीएस के तहत कार्रवाई करते हुए आरक्षक को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया. आरोपी आरक्षक बुंदेलाल खड़गवा के कौरीमार ग्राम का रहने वाला है.
More Stories
CG News: कोयला घोटाले के मास्टरमाइंड आरोपी सूर्यकांत तिवारी की जेल बदलने की अर्जी कोर्ट ने खारिज की
सकरी में फैक्ट्री के नजदीक 16 पशुओं की मौत से मचा हड़कंप, मौके पहुंचे आलाधिकारी और जमीन मालिक…. जहरीला पदार्थ या कुछ और..!
छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि के बाजार मूल्य निर्धारण के नियमों में बड़ा बदलाव