प्रदेश देवांगन कल्याण समाज छत्तीसगढ़ (2338) की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक रायपुर स्थित माँ परमेश्वरी भवन, सत्यम विहार कॉलोनी, रायपुरा में भव्य रूप से सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत माता परमेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना एवं हनुमान जी को चोला चढ़ाकर की गई।
बैठक में समाज की एकता, अखंडता और संगठन की मजबूती पर विचार किया गया। साथ ही समाज के दो वरिष्ठ सदस्यों श्री अमृतलाल देवांगन (चारामा) और वेदलाल देवांगन (बालोद) की “घर वापसी” पर उनका अभिनंदन कर भावनात्मक स्वागत किया गया।
बैठक में देवांगन महाकुंभ 2025 के आयोजन की घोषणा की गई, जो दिनांक 1 जून 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर समाज की प्रादेशिक पत्रिका का विमोचन होगा, जिसमें “एक प्रदेश, एक नियम” के तहत नियमावली का प्रकाशन किया जाएगा।
कार्यक्रम में रायपुर महिला अध्यक्ष श्रीमती अनिता देवांगन व जनक देवांगन का जन्मदिन और श्री चन्द्रिका प्रसाद देवांगन व श्रीमती उजाला देवांगन की 25वीं विवाह वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम में प्रदेशभर के 18 जिलों, 9 राज और 6 मंडलों से कुल 138 समाजबंधु शामिल हुए। यह आयोजन समाज की सुदृढ़ता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
प्रदेश कार्यकारिणी बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न! 12 अप्रैल 2025 | रायपुर
माँ परमेश्वरी भवन में पूजा और चोला चढ़ाकर मंगल शुरुआत
समाज की एकता पर चर्चा, सुझावों का आदान-प्रदान
पूर्व पदाधिकारियों का स्वागत
देवांगन महाकुंभ 2025 घोषित!
1 जून | दीनदयाल ऑडिटोरियम, रायपुर
प्रादेशिक पत्रिका विमोचन व नियमावली प्रकाशन
जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ का भव्य उत्सव
138+ समाजबंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति
More Stories
Chhattisgarh Water Projects : छत्तीसगढ़-ओड़िशा तकनीकी बैठक में तय हुई महत्वपूर्ण सहमति
ACB Action : ACB ने रिश्वतखोरी में लिप्त कर्मचारियों को किया गिरफ्तार
Naxalite surrender: सीएम साय के सामने कल नक्सलियों का आत्मसमर्पण, प्रशासन सतर्क