रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से आए सभी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी पाकिस्तानी नागरिकों की गहन जांच शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में लगभग 2000 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिनमें से 1800 अकेले रायपुर में हैं। इनमें अधिकांश लोग सिंधी समाज से हैं, और शेष मुस्लिम समुदाय के लोग हैं। पुलिस अब इन नागरिकों के वीजा और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात कर उन्हें निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक तय समय सीमा से अधिक समय तक भारत में न रहे।
दीर्घकालिक वीजा धारकों को राहत, अन्य को जाना होगा
केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान के हिंदू नागरिकों को पहले से जारी दीर्घकालिक वीजा (Long-Term Visa) रद्द नहीं किया जाएगा, और उन्हें भारत छोड़ने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, बिजनेस, मेडिकल और धार्मिक वीजा पर आए नागरिकों को भारत छोड़ना होगा। सार्क वीजा (SAARC Visa) धारकों को तत्काल देश छोड़ने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उनकी भी जांच की जा रही है।



More Stories
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे के लिए टीम रायपुर पहुंची, कोहली को देखकर फैन हुई भावुक; आज शाम दोनों टीमें करेंगी प्रैक्टिस
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में