दिल्ली।’ भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। बुधवार को आईएसआईएस कश्मीर नाम की मेल आईडी से दो मेल आए। दोनों में लिखा था- आई किल यू।
इसके बाद गौतम ने गुरुवार को दिल्ली के राजेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। गंभीर ने पुलिस से परिवार और करीबी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है। गंभीर को नवंबर 2021 में भी धमकीभरा मेल आया था। तब वे पूर्वी दिल्ली से सांसद थे।
गंभीर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की थी गंभीर ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की और इसका करारा जवाब देने की मांग की थी।
BJP का जवाबी हमला: अपराध में कांग्रेस का कनेक्शन, CM हाउस घेराव पर उठाए सवाल
गंभीर ने X पर लिखा था कि मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
पहलगाम में मंगलवार को बायसरन घाटी में आतंकवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) की विंग द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी।
गंभीर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से टीम इंडिया के हेड कोच हैं
गौतम गंभीर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से टीम इंडिया के हेड कोच हैं। इससे पहले वह IPL फ्रेंचाइजी KKR के साथ जुड़े हुए थे। वहीं गंभीर की अगुआई में टीम इंडिया ने हाल ही में पाकिस्तान और दुबई में हुई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।
More Stories
नई डिजाइन में MG4 EV, 20 मिनट में चार्ज और जबरदस्त रेंज से मार्केट में धूम
ऑपरेशन सिंदूर की अंदर की कहानी: कैसे सेना ने आतंकवादियों को नेस्तनाबूत किया
धनखड़ की पेंशन मांग पर नया मोड़, अब 3 पेंशन मिलने का दावा