नई दिल्ली छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में नेशनल हेराल्ड केस में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- ED भाजपा के इलेक्शन विंग की तरह काम कर रही है। ED ने 2015 में केस बंद कर दिया था। बाद में एक नई FIR दर्ज की गई। इसके बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लंबी पूछताछ हुई।
कांग्रेस का CM हाउस घेराव: पुलिस से झड़प, महिला कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ी
दरअसल, सोनिया और राहुल गांधी पर ED के चार्जशीट दायर करने के विरोध में कांग्रेस 27 अप्रैल तक देशभर के 57 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इस सिलसिले में बघेल ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
बघेल ने कहा- हमें मीडिया के जरिए चार्जशीट के बारे में पता चला। ED ने किसी को कोई नोटिस भी नहीं दिया। उनमें से किसी को या कंपनी के किसी निदेशक को कोई नोटिस नहीं दिया गया। नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक की कांग्रेस सरकारों ने देश के लिए कई संस्थान बनाए लेकिन अब भाजपा इन्हें एक ही व्यक्ति को बेच रही है।
इसके अलावा कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने जयपुर, पवन खेड़ा ने मुंबई और पार्टी महासचिव दीपा दासमुंशी ने तिरुवनंतपुरम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ED ने 15 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड केस में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।



More Stories
Chhattisgarh fertilizer scam : छत्तीसगढ़ में खाद वितरण व्यवस्था पर सवाल, जांच तेज
Chhattisgarh High Court : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला भरण-पोषण न देने पर पत्नी को मिलेगा तलाक का हक
ED Raid : ईडी की कार्रवाई CBI की जांच के बाद की जा रही है