रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक स्थित जिंदल पावर लिमिटेड की डोंगामहुआ कोल माइंस में आज शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। कोयला खनन के दौरान हुए जोरदार विस्फोट में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए ओ. पी. फोर्टिस अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया है।
तमनार थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के अनुसार, यह दुर्घटना गारे पेलमा कोल माइंस (4/283) में आज सुबह लगभग 11 बजे हुई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि खनन स्थल पर खड़ी वैन के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। इस दौरान आयुष बिश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चंद्रपाल राठिया और अरुण लाल निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि विस्फोट के कारण पत्थरों की तीव्र मार वैन के पिछले हिस्से को पूरी तरह से तबाह कर गई, जिससे अंदर बैठे श्रमिक सीधे चपेट में आ गए।
इस दर्दनाक हादसे ने औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतक व घायल श्रमिकों की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी ने इस त्रासदी को जन्मदिया।
More Stories
EDITORIAL-7: मनरेगा के ‘अदृश्य योद्धा’ मूक संघर्ष और सरकारी उपेक्षा
Dhanteras 2025 : घर में मां लक्ष्मी का स्वागत, जानें क्या लाना चाहिए
रायपुर में ‘अमृत मिशन 2.0’ की पाइप चोरी रैकेट का खुलासा, पांच आरोपी नामजद