Categories

May 10, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

“15 लाख ठगने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का देता था झांसा”

जांजगीर-चांपा : पुलिस ने हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम प्रशांत उर्फ पप्पू उर्फ प्रसन्न कुमार डहरिया है, जो लिपिक और भृत्य जैसे पदों पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से बड़ी रकम वसूल रहा था।

थाना शिवरीनारायण में भरत लाल साहू और अन्य पीड़ितों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि आरोपी ने कुल 15 लाख रुपये नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने 7 मार्च 2025 को आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

About The Author