Categories

May 9, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

पेट्रोल

CG: पेट्रोल डलवाने के बाद गुंडागर्दी, कर्मचारी हुआ गंभीर रूप से घायल

दुर्ग: भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र स्थित ओम शांति चौक पर स्थित पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लड़के पेट्रोल पंप के कर्मचारी को इतनी बुरी तरह से मारते हैं कि वह बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता है। इस घटना के बाद कर्मचारी पी रामा राव ने जामुल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। रामा राव ने पुलिस को बताया कि वह रोज की तरह पंप पर काम कर रहा था, जब 5 लड़के अलग-अलग गाड़ियों से पेट्रोल डलवाने आए।

एक लड़के ने अपनी बाइक में 510 रुपये का पेट्रोल डलवाया और गाड़ी स्टार्ट करके जाने लगा, जिस पर रामा राव ने उसे रोका और पैसे देने के लिए कहा। इस पर लड़का गुस्से में आकर गाली-गलौज करने लगा। जब रामा राव ने इसका विरोध किया, तो सभी लड़कों ने दबंगई दिखाते हुए अपनी बाइक और स्कूटी वहीं खड़ी कर दी और रामा राव को पकड़कर हाथ से इतना मारा कि वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद लड़के गालियां देते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। जामुल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author