जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने STF जवानों से भरी एक पिकअप वाहन को अपना निशाना बनाया है। सड़क पर लगी कमांड IED ब्लास्ट की है। हालांकि, धमाके की चपेट में आने से वाहन बाल-बाल बच गया। वहीं सड़क पर करीब 5 फीट गड्ढा हो गया है।
ब्लास्ट के बाद लोहे के टुकड़े शरीर पर पड़ने से 2 जवान घायल हो गए। वहीं एक ड्राइवर को भी चोट आई। हालांकि तीनों खतरे से बाहर हैं सभी को मामूली चोट आई है। मामला मद्देड़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, STF के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले हुए थे। वहीं, ऑपरेशन खत्म कर जवान पिकअप वाहन से बीजापुर की तरफ लौट रहे थे। गोरला नाला के पास नक्सलियों ने बीच सड़क में पहले से ही IED प्लांट कर रखी थी। जैसे ही जवानों से भरा वाहन वहां पहुंचा जंगल की तरफ से नक्सलियों ने कमांड IED ब्लास्ट कर दी। गनीमत रही कि पिकअप वाहन ब्लास्ट की चपेट में आने से बच गया।
More Stories
EDITORIAL-7: मनरेगा के ‘अदृश्य योद्धा’ मूक संघर्ष और सरकारी उपेक्षा
EDITORIAL-6: अंबिकापुर में सूअरों में JE संक्रमण की पुष्टि, खतरनाक चेतावनी।
केंद्रीय श्रमिकों का बढ़ा महंगाई भत्ता : विद्युत ठेका श्रमिक संघ के प्रांताध्यक्ष अजय राय ने की मांग छत्तीसगढ़ में भी शीघ्र लागू की जाए