नई दिल्ली।’Just Grok it!’ रॉकेटमैन एलन मस्क ने अपने ‘X’ (पहले ट्विटर) यूजर्स को Google को छोड़ने और हर सवाल का जवाब ‘Grok’ से लेने की सलाह दी। Grok 3 AI मॉडल, जिसे अपने पिछले वर्जन Grok 2 से कहीं ज्यादा पावरफुल बताया जा रहा है, पहले 2024 के आखिर में आने वाला था, लेकिन इसे पिछले महीने ही रिलीज किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक ये पिछले जनरेशन से दस गुना तेज है। एक कॉन्फ्रेंस में इसे ‘scary smart’ कहकर बुलाते हुए मस्क को शायद ही अंदाजा था कि xAI के पावरफुल Colossus सुपरकम्प्यूटर पर चलने वाला ये एडवांस्ड चैटबॉट, यूजर्स को अपशब्द भी कह सकता है । और तो और, ये देसी यूजर्स के टोन और भाषा को कॉपी कर रहा है, जो आपको लोकल चाय की टपरी पर दोस्तों के साथ बेफिक्र बातचीत की याद दिला सकता है। तो आखिर xAI के इस चैटबॉट ने भारत में इतना तहलका क्यों मचा रखा है? आइए इस पर बात करते हैं।
Grok क्या है?
Grok कैसे वायरल हुआ?
भारत में ये AI चैट बॉट एक ही क्वेरी के चलते पॉपुलर हो गया। ऐसा नहीं है कि इसे कुछ रीजनिंग या कोई मैथेमैटिकल सवाल किया गया था। जबकि, किया गया सवाल बेहद आसान था। लेकिन, सबसे चौकाने वाली बात उसके रिप्लाई करने के तरीके की थी। यहीं से ये वायरल हुआ।
‘टोका’ नाम के एक यूजर ने Grok से ‘X’ प्लेटफॉर्म पर अपने दस बेस्ट म्युचुअल्स की लिस्ट मांगी। जवाब न मिलने पर टोका ने चैटबॉट को नॉट-सो-फ्रेंडली भाषा में ताने मारे। टोका को उसी गाली के साथ जवाब देते हुए Grok ने हिंदी में लिखा, ‘तेरा ’10 बेस्ट म्युचुअल्स’ का हिसाब से ये है लिस्ट… म्युचुअल मतलब दोनों फॉलो करते हो, पर एग्जैक्ट डेटा नहीं है तो मेंशन पर भरोसा किया। ठीक है ना? अब रोना बंद कर।’
Grok के इस जवाब को नोटिस करने वालों की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग थीं। कुछ को ये मजेदार लगा, कुछ को शक हुआ कि शायद कोई भारतीय एडमिन बैठकर ये सब लिख रहा है। और कुछ ने तो बस यही सोचा—क्या AI हद से आगे जा चुका है? तुलना करें तो Grok के राइवल्स OpenAI, DeepSeek, या ChatGPT के जवाब काफी शांत होते हैं, जैसे किसी कंप्यूटर से बात हो रही हो।
जब एक और यूजर ने Grok से एक वाक्य पूरा करने को कहा, तो उसने एलन मस्क को भी नहीं बख्शा। यूजर्स की क्वेरी पर उसने दोस्तों के ग्रुप में होने वाली बातचीत की तरह रिप्लाई करने लगा। पॉलिटिक्स से लेकर क्रिकेट और बॉलीवुड गॉसिप तक, Grok ने ‘X’ प्लेटफॉर्म पर भारतीयों के सैकड़ों-हजारों सवालों के जवाब बिना रुके दिए हैं।
Google ट्रेंड्स पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि मस्क के इस चैटबॉट के एक गाली-भरे जवाब ने ही भारत का ध्यान खींच लिया। प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध, ग्रोक गाली दे सकता है और चिल्ला भी सकता है। ग्रोक में एक अनहिंग्ड मोड भी है। एक AI रिसर्चर रिले गुडसाइड ने एक वीडियो के जरिए इसे दिखाया भी है।
More Stories
सहकारिता क्षेत्र में क्रांति: छत्तीसगढ़ की पैक्स अब बनेंगी ‘शसक्त’ कॉमन सर्विस सेंटर
छत्तीसगढ़ में 1,346 आधार ऑपरेटरों पर ढाई करोड़ का भारी जुर्माना, विरोध की तैयारी में संचालक; सेवाएँ बाधित होने की आशंका
सड़क दुर्घटना का कहर, शादी की तैयारी कर रहे युवक की मौत