Categories

January 29, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

इंद्रावती

इंद्रावती भवन में गरमाया माहौल: 15 वर्षों से रुकी पदोन्नति और स्थायीकरण को लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश

नवा रायपुर। नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन के आयुक्त कार्यालय (आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग) में आज कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु पिछले डेढ़ दशक से लंबित विभागीय पदोन्नति और स्थायीकरण की प्रक्रिया रही, जिसे लेकर कर्मचारियों में भारी असंतोष और आक्रोश देखा गया।

अनिश्चित भविष्य और आर्थिक दबाव

विगत 15 वर्षों से स्थायी पदों के विरुद्ध स्थायीकरण न होने के कारण सैकड़ों कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपनी व्यथा साझा करते हुए बताया कि तृतीय श्रेणी के कई पदों पर समय पर पदोन्नति नहीं दी गई है। इसका सीधा असर न केवल उनकी आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है, बल्कि वे अत्यधिक मानसिक दबाव का भी सामना कर रहे हैं। सेवानिवृत्ति के करीब पहुँच रहे कर्मचारियों में इस देरी को लेकर सबसे अधिक चिंता देखी गई।

विभागीय समिति का रुख और अल्टीमेटम

बैठक की अध्यक्षता विभागीय समिति के अध्यक्ष श्री जय कुमार साहू ने की। उन्होंने सदस्यों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि इस विषय पर विभागीय उच्चाधिकारियों से निरंतर संवाद किया जा रहा है, लेकिन अब तक शासन स्तर पर कोई ठोस कार्यवाही या सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए हैं।

कर्मचारियों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए, सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शासन और प्रशासन को अब और समय नहीं दिया जा सकता। समिति ने कड़ा रुख अपनाते हुए 15 दिनों के भीतर पदोन्नति और स्थायीकरण के संबंध में निर्णायक आदेश जारी करने का अल्टीमेटम दिया है। यदि निर्धारित समय सीमा में मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो कर्मचारी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति

इस महत्वपूर्ण बैठक में कार्यकारिणी महिला अध्यक्ष श्रीमती जगदीप बजाज, सचिव लोकेश वर्मा सहित देवाशीष दास, सुरेश ढिढि, योगेश निषाद, इब्राहिम कुरैशी, पान सिंह रावत, रामप्रसाद भुसाल, तेजस्वी देवांगन, संतोष सोनी, के. बड़ा, पल्लवी मोहंती, वर्षा विश्वकर्मा, रागिनी सारथि, हेमप्रसाद गायकवाड़, कुशवाहा, उमेश मालवीय, बीरा सरिता और शिवप्रसाद पटेल जैसे अनेक सक्रिय सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Sashakt App स्मार्ट पुलिसिंग की ओर बड़ा कदम ‘सशक्त ऐप’ से अब जनता बनेगी पुलिस की ‘तीसरी आँख’

About The Author