गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान कथित बदसलूकी
आरोप है कि 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस थीम कार्यक्रम के दौरान तय यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आने वाले बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया गया। वायरल वीडियो में स्टाफ की सख्ती और बच्चों के रोने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। सबसे गंभीर आरोप एक तीन वर्षीय बच्ची से जुड़ा है। परिजनों का कहना है कि स्टाफ द्वारा जोर से धक्का देने पर बच्ची का सिर दीवार से टकरा गया। उसके सिर में सूजन आई। इसके बाद उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
ग्राउंड से आवाज़ / अभिभावकों का पक्ष
“हम बच्चों को सुरक्षित माहौल के भरोसे स्कूल भेजते हैं। वीडियो देखकर हम सन्न रह गए। हमारी बच्ची अभी बोल भी ठीक से नहीं पाती।”
— पीड़ित बच्ची के परिजन
इलाके में माहौल और आगे की कार्रवाई
घटना सामने आने के बाद मोहबा बाजार और आसपास की कॉलोनियों में नाराजगी का माहौल है। कई अभिभावक स्कूल के बाहर जमा हो गए और प्रबंधन से जवाब मांगते दिखे। कुछ ने स्थानीय थाने में शिकायत देने की बात कही है। सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन तक मामला पहुंच चुका है। जांच के आदेश और स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगे जाने की संभावना है। अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तक स्कूल संचालन पर रोक की मांग उठाई है।



More Stories
TET Exam : TET एग्जाम गाइडलाइन अपडेट ड्रेस कोड उल्लंघन पर परीक्षा केंद्र से लौटाए जाएंगे उम्मीदवार
Raipur Election Observer : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए रायपुर के IAS और IPS अधिकारियों की तैनाती, आयोग ने जारी किया आदेश
Bilaspur Medical PG Admission : बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, मेडिकल PG पाठ्यक्रमों के पुराने एडमिशन अलॉटमेंट रद्द