रायपुर: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का एक और दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगले 72 घंटों के भीतर प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण विशेष रूप से उत्तरी छत्तीसगढ़ में जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है।
सरगुजा संभाग में ‘कोल्ड वेव’ का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, सरगुजा संभाग के जिलों—अंबिकापुर, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और कोरिया में न्यूनतम तापमान तेजी से नीचे जाएगा। अंबिकापुर में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिसके और कम होने के आसार हैं। उत्तर से आ रही सूखी और ठंडी हवाओं के कारण यहाँ शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है।
मैदानी इलाकों और रायपुर का हाल
राजधानी रायपुर और आसपास के मैदानी इलाकों में तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है, लेकिन यहाँ हवाओं की गति बढ़ने से कनकनी महसूस होगी। आज रायपुर का न्यूनतम तापमान करीब 16°C रहने का अनुमान है। सुबह के समय हल्की धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हो सकती है।
बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के कारण 29 और 30 जनवरी को छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, विशेषकर बिलासपुर और सरगुजा संभाग से लगे इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है, जिससे किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।



More Stories
TET Exam : TET एग्जाम गाइडलाइन अपडेट ड्रेस कोड उल्लंघन पर परीक्षा केंद्र से लौटाए जाएंगे उम्मीदवार
Raipur Election Observer : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए रायपुर के IAS और IPS अधिकारियों की तैनाती, आयोग ने जारी किया आदेश
CG News : हीरापुर रोड स्थित प्री-स्कूल में बच्चों को कमरे में बंद करने का आरोप, वीडियो से मचा हड़कंप