Categories

January 28, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Apple का मेगा प्लान: 2026 में आएगा पहला फोल्डेबल iPhone और स्मार्ट चश्मा, घर के लिए लॉन्च होगा जादुई ‘होम हब’

नई दिल्ली। टेक दिग्गज Apple अपने अब तक के सबसे बड़े विस्तार की तैयारी में है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2026 Apple के इतिहास का सबसे क्रांतिकारी साल होने वाला है। कंपनी न केवल अपने पहले फोल्डेबल iPhone के साथ फोल्डेबल मार्केट में एंट्री करेगी, बल्कि स्मार्ट होम और वियरेबल सेगमेंट में भी नए गैजेट्स लॉन्च कर धमाका करने वाली है।

Chhattisgarh Cook Protest : नवा रायपुर में रसोइयों का आंदोलन हुआ मातम में तब्दील, 30 दिन से जारी प्रदर्शन के बीच 2 महिलाओं की मौत

1. फोल्डेबल iPhone: ‘बुक-स्टाइल’ डिजाइन और क्रीज-फ्री डिस्प्ले

Apple का पहला फोल्डेबल फोन (संभावित नाम iPhone Fold) 2026 के अंत तक बाजार में आ सकता है।

  • डिजाइन: यह सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड की तरह बुक-स्टाइल डिजाइन में होगा, जिसमें बाहर की ओर 5.5 इंच और अंदर 7.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले होगी।

  • खासियत: रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है जिससे स्क्रीन पर कोई ‘क्रीज’ (सिलवट) दिखाई नहीं देगी। इसमें A20 Pro चिपसेट और अब तक की सबसे बड़ी 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है।

2. स्मार्ट होम हब: घर का नया ‘कमांड सेंटर’

Apple अमेज़न और गूगल को टक्कर देने के लिए एक नया स्मार्ट होम हब लॉन्च करने जा रहा है।

  • डिस्प्ले: इसमें 6 से 7 इंच की स्क्वायर टचस्क्रीन होगी।

  • रोबोटिक बेस: चर्चा है कि इसका एक प्रीमियम वर्जन रोबोटिक स्विवेल बेस के साथ आएगा, जो कमरे में मौजूद व्यक्ति के चेहरे की तरफ खुद-ब-खुद घूम जाएगा। यह फेस आईडी (Face ID) के जरिए यूजर की पहचान कर पर्सनलाइज्ड कंटेंट दिखाएगा।

3. Apple स्मार्ट ग्लासेस: बिना स्क्रीन वाला चश्मा!

मेटा (Meta) के रे-बैन चश्मे को टक्कर देने के लिए Apple अपने स्मार्ट ग्लासेस 2026 के अंत तक उतार सकता है।

  • फीचर्स: शुरुआती ग्लासेस में कोई स्क्रीन या होलोग्राम नहीं होगा। इसमें कैमरा, स्पीकर और माइक्रोफोन होंगे।

  • AI का जादू: यह चश्मा Apple Intelligence से लैस होगा, जो आपके सामने की चीजों को देखकर ‘सीरी’ (Siri) के जरिए आपको जानकारी देगा।

4. बजट मैकबुक (Low-Cost MacBook)

स्टूडेंट्स और पहली बार मैक खरीदने वालों के लिए Apple एक किफायती बजट मैकबुक भी लॉन्च कर सकता है, जिसमें iPhone वाली A-सीरीज चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

क्या होगा असर?

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि Apple का यह कदम उसे केवल एक स्मार्टफोन कंपनी से बदलकर एक पूर्ण ‘इकोसिस्टम ब्रांड’ बना देगा। हालांकि, फोल्डेबल iPhone की कीमत भारत में 2 लाख रुपये के पार जा सकती है।

About The Author