Jagdalpur Temple Theft Case , जगदलपुर — माईं दंतेश्वरी मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है। CCTV कैमरे में कैद संदिग्ध चोर का फुटेज पुलिस ने सार्वजनिक कर दिया है। पुलिस ने साफ किया है कि फुटेज के आधार पर सटीक जानकारी देने वाले व्यक्ति को ₹5,000 का नकद इनाम दिया जाएगा।
Avimukteshwarananda : अविमुक्तेश्वरानंद का तीखा हमला डिप्टी सीएम केशव मौर्य को रोके जाने का आरोप
कैसे सामने आया चोर का फुटेज
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच टीमें बनाई गईं। मंदिर परिसर और आसपास लगे CCTV कैमरों की गहन जांच की गई। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियां रिकॉर्ड में सामने आईं, जो घटना के समय मंदिर परिसर में मौजूद था।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने संयुक्त रूप से मौके का निरीक्षण किया। टीम ने प्रवेश और निकास मार्ग, ताले और आसपास के क्षेत्र से अहम सुराग जुटाए हैं।
पुलिस का साफ संदेश
“फुटेज में दिख रहे व्यक्ति की पहचान बेहद अहम है। आम जनता से अपील है कि अगर कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।”
— पुलिस अधिकारी, जगदलपुर
जांच में क्या-क्या हो रहा है
- CCTV फुटेज का तकनीकी विश्लेषण
- स्थानीय संदिग्धों से पूछताछ
- मंदिर कर्मचारियों और आसपास के दुकानदारों के बयान
- पुराने चोरी मामलों से लिंक की जांच
आगे क्या मतलब निकलता है
फुटेज जारी होने के बाद पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी की पहचान हो जाएगी। माईं दंतेश्वरी मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र है, ऐसे में यह मामला सिर्फ चोरी का नहीं बल्कि सुरक्षा व्यवस्था का भी है। पुलिस का मानना है कि जनता की मदद से इस केस में जल्द गिरफ्तारी संभव है।



More Stories
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत