Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत

Weather Changed , रायपुर — जनवरी के आखिरी सप्ताह में मौसम ने करवट ली है। बीते 48 घंटों में न्यूनतम तापमान बढ़ने से ठंड से राहत मिलनी शुरू हो गई है। सुबह की ठिठुरन अब पहले जैसी नहीं रही और दिन में हल्की गर्माहट महसूस की जा रही है।

CG NEW : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का ‘पावर’ एक्शन मोड में खाकी, सड़कों पर उतरे अफसर

तापमान में क्यों आ रहा बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं की रफ्तार कमजोर पड़ी है। हवा की दिशा बदलने से मैदानी इलाकों में ठंड का असर कम हुआ है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है, जो पिछले सप्ताह तक 7–8 डिग्री के आसपास बना हुआ था।

  • न्यूनतम तापमान में औसतन 2–3 डिग्री की बढ़ोतरी
  • दिन का तापमान 26–28 डिग्री के बीच
  • कोहरे की तीव्रता में कमी

दिन और रात के मौसम का हाल

सुबह हल्की ठंड जरूर बनी हुई है, लेकिन दोपहर में धूप अब चुभने लगी है। रात के समय भी कंबल की जरूरत कम हो रही है। मौसम का यह बदलाव खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों के लिए राहत लेकर आया है।

मौसम विभाग ने क्या कहा

“आने वाले तीन से चार दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल किसी तेज ठंडे सिस्टम के सक्रिय होने की संभावना नहीं है।”

— मौसम विभाग अधिकारी

आगे क्या होगा

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फरवरी की शुरुआत के साथ ठंड लगभग विदा ले सकती है। हालांकि, सुबह-शाम हल्की ठंड बनी रहेगी। साफ आसमान और शुष्क मौसम के चलते किसानों और आम लोगों दोनों को राहत मिलने की उम्मीद है।

About The Author