Categories

January 25, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS : सुकमा-बीजापुर सीमा पर CRPF का बड़ा प्रहार, नक्सलियों के 2 डम्प तबाह

सुकमा। गणतंत्र दिवस से पहले नक्सलियों के मंसूबों पर सुरक्षा बलों ने करारा प्रहार किया है। छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर सीमा क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है।

रविवार को सीआरपीएफ की 150वीं वाहिनी के जवानों ने पालागुड़ा के घने जंगलों में सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए दो बड़े हथियार डम्प को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।

CG NEWS : माओवादी संगठन में मचा हड़कंप, सीनियर महिला कैडर के आत्मसमर्पण की चर्चा से बढ़ी बेचैनी

इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इन सामग्रियों का इस्तेमाल नक्सली 26 जनवरी के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कर सकते थे।

गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए इलाके में पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लगातार चल रहे सर्च और एरिया डोमिनेशन ऑपरेशनों से नक्सली दबाव में हैं और उनकी गतिविधियों पर लगाम कसती जा रही है।

सुरक्षा बलों की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से एक बड़ी नक्सली साजिश समय रहते नाकाम हो गई है, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को मजबूती मिली है।

About The Author